मामूली विवाद में दुकानदार को मार दी गोली, नाराज ग्रामीणों ने हमलावरों को दौड़ाया, फूक दी बाइक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 October, 2021 22:28
- 443

प्रतापगढ
22.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मामूली विवाद में दुकानदार को मार दी गोली,नाराज ग्रामीणों ने हमलावरों को दौड़ाया फूंक दी बाइक
प्रतापगढ़ जनपद के मांधाता थाना क्षेत्र के नूरपुर काशापुर में मोहम्मद अनीस की आटा की चक्की और परचून की दुकान है, उसी दुकान को मोहम्मद सेबू चलाते हैं
वहीं पर पड़ोस के ही मोहम्मद अजीज, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद आमिर और दो-तीन लोग घात लगाकर किसी को मारने के लिए बैठे थे, इस बात की भनक जब सेबू को हुई तो उसने विरोध किया कि हमारी दुकान पर मारपीट मत करो,
इसी बात से गुस्सा होकर उन लोगों ने सेबू को ही गोली मार दिया, घटना की सूचना मिलते ही सेबू के ननिहाल के लोग वहां इकट्ठा हो गए और मुल्जिमों को दौड़ा लिया, इस दौरान आरोपी जिस गाड़ी से आए थे सब अपनी गाड़ियां छोड़कर भाग गए वही मौके पर एकत्रित गुस्साए गांव वालों ने गाड़ी को इस दौरान आग के हवाले कर दिया,
इसी बीच घटना की सूचना पाकर मांधाता पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से एक अभियुक्त मोहम्मद आमिर को पकड़कर थाने ले आई,
सेबू के हाथ में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए मांधाता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घायल सेबू अपने ननिहाल में ही रहता है उसका घर मूल रूप से दुबाही थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज है,वह नूरपुर काशापुर में आटा चक्की वर्क किराना दुकान चलाता है फिलहाल मौके पर सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है |
Comments