कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा को लेकर हलाकान दिखा प्रशासन

प्रतापगढ़
28.10.2021
रिपोर्ट--मो. हसनैन हाशमी
कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा को लेकर हलाकान दिखा प्रशासन...
प्रतापगढ़ जनपद में गुरूवार को रामपुरखास पहुंची कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा को लेकर प्रशासनिक सुरक्षा मे भी पुलिसकर्मियों को पसीना बहाते देखा गया। बाइक रैली हो या जनसभा स्थल भीड़ को देख खाकी की मशक्कत लगातार बढ़ती ही देखी गयी। लालगंज चौक से गुजरने वालो बडे वाहनो को रूट डायवर्जन कराया गया। वहीं प्रमोद तिवारी भी प्रतिज्ञा यात्रा के पूरे रास्ते समर्थकों व कार्यकर्ताओं से व्यवस्था बनाने की अपील करते दिखे। इसके बावजूद चौक पर जमा भीड़ टस से मस होने का नाम नही ले रही थी। सीओ पवन त्रिवेदी के साथ कई थानाध्यक्ष भारी फोर्स को लेकर देर शाम तक मुस्तैद नजर आये। प्रतिज्ञा यात्रा के अमेठी जनपद मे प्रवेश कर जाने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन को किसी तरह राहत की संास लेते देखा गया।
Comments