गेंहू की खरीद बंद होने किसान हो रहे हैं हलाकान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 June, 2021 17:11
- 370

प्रतापगढ
22.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गेहूँ की खरीद बंद होने से किसान हो रहे हैं हलाकान
प्रतापगढ़ में गेहूं क्रय केन्द्रों के संचालन बंद होने से अब बड़ी संख्या में किसानो के गेहूं खरीद को लेकर लोगों को हलाकान होते देखा जा रहा है। सरकारी क्रय केन्द्रों पर ज्यादातर किसानों को महीने भर से ज्यादा खरीद की तारीखें दी गई किंतु अब केंद्र बंद होने से उनका भी गेहूं खरीदा नही जा पा रहा है। इससे किसान परेशान देखे जा रहे है। बंद क्रय केंद्रों पर बताया जा रहा है कि अब जिले मे महुली मण्डी समिति मे ही खरीद की जा रही है। ऐसे मे किसानो को जिला मुख्यालय तक गेहूं बेचने के लिए खुद के संसाधन के प्रबन्धन की मजबूरी भी झेलनी पड़ेगी। वहीं सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीद के बंद हो जाने से गांवो मे ज्यादातर किसान मजबूरी मे अपना गेहूं औने पौने दाम में कालाबाजारियों को बेचने को विवश है। तहसील के अधिवक्ताआंे ने मंगलवार को एसडीएम राहुल यादव से मिलकर क्रय केंद्रो के किसानो की गेहूं खरीद पूरी होने तक संचालन की मांग की है। एसडीएम ने अधिवक्ताओं को उनकी मांग से शासन को अवगत कराये जाने का भरोसा दिलाया है। संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, देवी प्रसाद मिश्र, विकास मिश्र, हरिशंकर द्विवेदी, राधारमण शुक्ल, विपिन शुक्ल, संदीप सिंह आदि ने डीएम को ज्ञापन भेजवाकर गेहूं की सरकारी खरीद पुनः शुरू कराए जाने की मांग की है।
Comments