खाद गड्ढा तथा बंजर जमीन को बचाने में तहसील प्रशासन असहाय, हल्का लेखपाल से सांठगांठ कर दबंग कर रहे हैं कब्जा

प्रतापगढ
17.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
खाद गढ्ढा ,तथा बंजर जमीन को बचाने में तहसील प्रशासन असहाय हल्का लेखपाल से सांठगांठ कर दबंग कर रहे हैं कब्जा
प्रतापगढ जनपद के संग्रामगढ थाना क्षेत्र के किंधौली ग्राम पंचायत में गाटा संख्या 743बंजर भूमि व 745/762खाद गढ्ढा के रूप में दर्ज है जिसपर गांव के ही दंबग कब्जा करना शुरू किया तब ग्राम प्रधान सरोज शुक्ला ने दिनांक 12.07.21को एसडीएम कुंडा समेत एसओ संग्रामगढ को शिकायती पत्र देकर सुरक्षित जमीन को दबंगों से बचाने की गुहार लगाई थी एसडीएम के आदेश के बाद भी हल्का लेखपाल मनीष कक्कड़ ने गांव जाकर कब्जाई जा रही जमीन को बचाने का प्रयास तक नहीं किया ।
Comments