प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के बीरापुर में राजमार्ग का बुरा हाल

प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के बीरापुर में राजमार्ग का बुरा हाल

प्रतापगढ 



11.08.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी





प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के बीरापुर में राजमार्ग का बुरा हाल! 




वाराणसी, जौनपुर व लखनऊ प्रतापगढ़ के रास्ते होकर आने जाने वाले भारी वाहनों एवं ओवर लोड के कारण जगनीपुर से लेकर बीरापुर जामताली तक टूटी हैं  राजमार्ग की सड़के!भारी ओवर लोड वाहन के कारण सड़क के बीचो बीच करीब 10-20 फिट लम्बा और 3-4 फिट गहरा बना गड्ढा, पता नहीं चलता कि सडक मे गड्ढा है या गड्ढे में सडक, अंजान बना लोक निर्माण विभाग व जन प्रतिनिधि!स्थानीय छोटे बड़े वाहनों के साथ साथ मोटर साइकिल व पैदल यात्रा करना हो रहा है मुश्किल! फिर भी लोक निर्माण विभाग व सरकार की  नही पड़ रही है नजर! भारी ओवर लोड वाहनों के चालक द्वारा नाका टोल टैक्स बचाने के चक्कर में सडकों का हुआ बुरा हाल, पुलिस प्रशासन व सरकार की नही पड़ रही नजर! यह मार्ग पूर्वांचल के वाराणसी  जौनपुर प्रतापगढ से होकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का सफर तय करता है, फिर भी अपने दशा पर आंसू बहा रहा है! 

लोगो की माने तो पुलिस प्रशासन द्वारा आये दिन दो पहिया वाहनों की चेकिंग होती रहती है जबकि भारी ओवर लोड वाहन जो नाका टोल टैक्स बचाने वाले वाहनों की कोई चेकिंग नही, यदि चेकिंग होती तो न होती जर्जर सड़के और न होती आये दिन छोटे बड़े हादसा और दुर्घटना! 

क्षेत्र के लोगो की माने तो आये दिन भारी ओवर लोड वाहन फंस ही जाते हैं, ऐसे वाहनों को निकालने के लिए ट्रैक्टर, जे सी बी या क्रेन का लेना पड़ता है सहारा! सडक के मध्य फंसा भारी ओवर लोड वाहन को निकलने का प्रयास करता जे सी बी ! के दृश्य से लगाया जा सकता है, हकीकत का पता!

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *