विभिन्न मांगों को लेकर वामदलों ने किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 June, 2021 15:39
- 402

प्रतापगढ़
24.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विभिन्न मांगों को लेकर वामदलों ने किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
वामपंथी दलों के राष्ट्रीय आह्वान पर डीजल पेट्रोल रसोई गैस बिजली खाद्यान्न पदार्थों खाद्य तेलों के बढ़े हुए दाम को वापस लेने, किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को रद्द किए जाने, विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को वापस लेने कोविड-19 के दृष्टिगत देश के समस्त परिवारों में लोगों के रोजगार छीनने और बेरोजगारी हुआ महामारी के चलते स्थित संकटापन से निपटने के लिए प्रत्येक परिवार को ₹10000 की मासिक सहायता दिए जाने, जीवन उपयोगी दवा के दाम कम किए जाने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं यस यू सी आई कम्युनिस्ट जिला कमेटी प्रतापगढ़ के तत्वावधान में सैकड़ों की संख्या में कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर आक्रोश प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं के हाथ में मांगों की लिखी हुई तख्तियां लाल झंडे थे और नारे लग रहे थे मोदी सरकार शर्म करो मूल्य वृद्धि वापस लो, पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि वापस लो, खाद्य पदार्थों के मूल्य आधे किए जाएं, तीनों किस काले कानून रद्द किए जाएं, विद्युत संशोधन बिल 2020 वापस लिया जाए, महामारी के चलते सभी परिवारों को 10000 की मासिक सहायता प्रदान की जाए, इंकलाब जिंदाबाद, सांप्रदायिकता मुर्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे। जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन पहुंचने पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की ओर से उप जिलाधिकारी व उनके साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शन स्थल पर आकर ज्ञापन लिया और इसे राष्ट्रपति महोदय को भेजने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एक सभा भी हुई जिसकी अध्यक्षता कामरेड राजमणि पांडे ने किया सभा को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कि राज्य परिषद के सदस्य हेमंत नंदन ओझा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री रामबरन सिंह यस सी आई कम्युनिस्ट के जिला मंत्री बेचन अली मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता लालबहादुर तिवारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एवं पूर्व सहकारिता अधिकारी आर डी यादव मजदूर नेता रामसूरत खेत मजदूरों के नेता अमरनाथ त्यागी पुत्तू लाल संतलाल मोतीलाल, नवाब यादव, विनोद सुमन राम कैलाश लल्लू गौतम आदि ने संबोधित किया।
Comments