पत्रकारों पर दर्ज मुकदमें के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ
27.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पत्रकारों पर दर्ज मुकदमें के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ जनपद के सांगीपुर विकासखंड में किसान कल्याण मेले में कवरेज करने गए पत्रकार साथी अशोक धर द्विवेदी व आशुतोष मिश्रा के ऊपर मुकदमा दर्ज होने पर पत्रकारों ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रांतीय महासचिव ज्ञान प्रकाश शुक्ल व तहसील अध्यक्ष मदन मिश्र के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा व एडीएम राहुल यादव को ज्ञापन सौंपा। लालगंज में अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कहा कि दोनों पत्रकारों को भाजपा व काँग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए बवाल के बाद मुकदमे में नामजद करना पूरी तरह से अविधिक है। श्री शुक्ल ने कहा कि पुलिस दोनों पत्रकारों के परिजनों को परेशान कर रही है। श्री शुक्ल ने दोनों पत्रकारों का नाम एफआईआर से बाहर करने व उनके परिजनों का उत्पीड़न बंद करने की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक ने निपक्ष जांच का आश्वासन पत्रकारों को दिया है। इस मौके पर चंद्रशेखर तिवारी, डॉ आशीष सिंह ,पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा, सुरेंद्र तिवारी सागर, मनोज सिंह, साकेत मिश्रा, महेश तिवारी , राजेंद्र मिश्रा, लवलेश शुक्ला, मुकेश तिवारी, शिवकरण चतुर्वेदी ,संतोष तिवारी, प्रमोद कुमार सिंह, शत्रुघ्न पांडे , सुशील सिंह, इंद्रपाल मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
Comments