गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रु0 का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़
24.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गैंगस्टर एक्ट में वांछित, 25 हजार रू0 का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा वांछित/वारण्टी/पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध निरंतर की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 24.09.2021 को थाना आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 138/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित व 25000/- रूपये के इनामिया अभियुक्त कन्हैयालाल निवासी देवी प्रसाद निवासी बांगरकलां, थाना करौंदीकलां, जनपद सुलतानपुर को थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के ग्राम इब्राहिमपुर जाने वाले रास्ते पर स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इस बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 220/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-कन्हैयालाल निवासी देवी प्रसाद निवासी बांगरकलां, थाना करौंदीकलां, जनपद सुलतानपुर
बरामदगी- 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, उ0नि0 अजय कुमार, आरक्षी आलोक यादव, आरक्षी माधवेश राय, आरक्षी शोभित कुमार व आरक्षी सुमित सिंह थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़।
Comments