प्रभारी मंत्री ने ब्लाक मुख्यालय पर की विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

प्रभारी मंत्री ने ब्लाक मुख्यालय पर की विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

प्रतापगढ 

23.06.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी

प्रभारी मंत्री ने ब्लाक मुख्यालय पर की विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, 

प्रतापगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी द्वारा बुधवार को स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर विकास योजनाओं तथा कानून व व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई।

प्रभारी मंत्री ने विकासखण्ड परिसर में पौधरोपण कर हरित क्रांति का भी संदेश दिया। प्रभारी मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यो में पारदर्शिता को लेकर भी अफसरों को कडे निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने आवासीय योजना में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के नाम भी लोकार्पण शिलापटों पर अंकित कराए जाने को लेकर बीडीओ को निर्देश दिये।

जिले के डीएम नितिन बंसल तथा सीडीओ प्रभात कुमार ने प्रभारी मंत्री को जिले एवं स्थानीय ब्लाक मे संचालित ग्रामीण विकास से जुडी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। प्रभारी मंत्री के अचानक ब्लाक मुख्यालय पर समीक्षा बैठक को लेकर हडकंप का माहौल दिखा। इस मौके पर सीएमओ डा. अरविंद श्रीवास्तव, एसडीएम राहुल यादव, सीडीपीओ अनुपम मिश्रा, बीडीओ मुनौवर खॉन आदि रहे।

इसके पूर्व प्रभारी मंत्री ने ब्लाक परिसर मे पार्टी कार्यकर्ताओ से भी मुलाकात कर सरकार एवं संगठन की मजबूती से जुडे अभियानो की समीक्षा की। इस दौरान जिले के सांसद संगमलाल गुप्ता तथा भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने प्रभारी मंत्री को संगठनात्मक गतिविधियों की विस्तृत जानकारियां प्रदान की।

इस मौके पर पूर्व प्रमुख रमेश प्रताप सिंह, बृजेंद्र पाण्डेय मंटू, विनोद मिश्र आदि रहे। दोपहर बाद प्रभारी मंत्री के जिला मुख्यालय रवाना होने पर स्थानीय प्रशासन को राहत की सांस लेते देखा गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *