ग्राम सभा में हुए बंदरबांट की जांच अब जिला ग्रामोद्योग अधिकारी करेंगे

प्रतापगढ
12.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्राम सभा में हुए बंदरबांट की जांच अब जिला ग्रामोद्योग अधिकारी करेंगे
प्रतापगढ़ जनपद के संड़वा ब्लाक के रसूलपुर गुलरहा ग्राम सभा की जांच अब जिला ग्रामोद्योग अधिकारी करेंगे।बता दे उक्त गावँ के प्रधान ने शपथ लेने के माह भर के अंदर एक फर्म के नाम पर 7 लाख 75 हजार ₹500 का भुगतान करा लिया।गावँ के एक व्यक्ति ने डीएम को शिकायत पत्र सौप कर आरोप लगाया कि प्रधान-सिग्रेटरी मिलकर सरकारी धन का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग व बंदरबांट किये है।डीएम ने सीडीओ को नियमानुसार कार्यवाही का निर्देश दिया तो सीडीओ ने पहले विकास भवन के अफसरों को जांच के लिए नामित किया।अफसरों ने जांच में रुचि नही ली तो सीडीओ ने अब जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को जांच अधिकारी नामित कर दिया है।जांच अधिकारी ने ब्लाक से अभिलेख मांगा है।
Comments