01 ट्रक सहित 15 गोवंश पशु बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 September, 2021 17:26
- 445

प्रतापगढ़
24.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
01 ट्रक सहित 15 गोवंश पशु बरामद
प्रतापगढ जनपद के थाना लालगंज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र लालगंज के सगरा सुन्दरपुर में देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा प्राप्त सूचना पर रायबरेली की तरफ से आ रहे गोवंश लदे एक ट्रक नम्बर यूपी 62 टी 9589 को रोकने का इशारा किया गया तो ट्रक चालक ट्रक को काफी तेजी से चलाते हुए भागने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त ट्रक का पीछा किया जाने लगा व आगे चेकिंग में लगे पुलिस बल को इस संबंध में सूचना दी गई। उक्त ट्रक लीलापुर चौकी बैरियर के पास पहुंचने से 200 मीटर पहले ही रूक गया जिससे कुछ व्यक्ति कूदकर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस द्वारा मौके से 01 ट्रक नम्बर यूपी 62 टी 9589 व उस पर लदे 15 गोवंश बरामद किये गये। सभी गोवंश रस्सी से बुरी तरह से बंधे एक के ऊपर एक लदे हुए थे। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 621/2021 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके से फऱार अभियुक्तों के चिह्निकरण/गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।पुलिस टीम-थानाध्यक्ष कमलेश पाल, उ0नि0 रामानुज यादव, उ0नि0 अनीश कुमार यादव, आरक्षी कुलदीप व आरक्षी महेश चौधरी थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़।
Comments