धोखाधड़ी करके जमीन का फर्जी बैनामा कराने का आरोपी गया जेल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 October, 2021 22:39
- 429

प्रतापगढ
14.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
धोखाधड़ी करके जमीन का फर्जी बैनामा कराने का आरोपी गया जेल
अभिलेखों मे छेडछाड करके जमीन का फर्जी बैनामा करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरूवार को जेल भेज दिया। लालगंज कोतवाली के उपनिरीक्षक अखिलेश यादव ने मुखबिर की सूचना पर गुरूवार की सुबह पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली के खजुरी निवासी आरोपी फूलचंद्र मौर्य पुत्र रघुनाथ को उसके घर से गिरफ्तार कर दिया। उपनिरीक्षक के अनुसार आरोपी फूलचंद्र मौर्य के खिलाफ कोतवाली के सराय भागमानी निवासी श्रवण कुमार ने अभिलेखों मे छेडछाड कर उसकी जमीन का दूसरे को बैनामा करा देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। जिस पर बीते वर्ष सोलह नवंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था। वांछित फूलचंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Comments