तमंचा के बल पर बदमाशों ने दम्पति से किया घर में घुसकर लूटपाट
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 June, 2021 17:01
- 392

प्रतापगढ
25.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तमंचा के बल पर बदमाशों ने दंपति से किया घर मे घुस कर लूटपाट
गुरुवार बीती रात प्रतापगढ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के आजादनगर के पास बदगवाँ गांव के बेलहन का पुरवा में पांच अज्ञात लूटेरों ने घर मे घुसकर चांदी के जेवरात समेत नगद कैश बीस हजार रुपये लूट लिए।प्रतापगढ जल शाखा नहर किनारे स्थित घर मे गहरी नींद में सो रहे विश्वनाथ प्रजापति को लुटेरों ने घर मे घुसते ही रॉड से सिर में कई जगह वार किए, और कनपट्टी में असलहा सटाकर दूसरे कमरे में सो रही प्रग्नेंट पत्नी से लूटपाट किया। जाते समय लुटेरों ने विश्वनाथ की पत्नी से नाक की बाली, कानों की बाली, पायल समेत बक्से में रखा बीस हजार नगदी भी उठा ले गये।
Comments