बड़ौदा उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में बड़ा घोटाला आया सामने

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
प्रतापगढ
27.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बड़ौदा उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में बड़ा घोटाला आया सामने
प्रतापगढ जनपद में मां संसारी महिला स्वयं सहायता समूह के नाम से संचालित खाते से बिना प्रस्ताव तथा अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के हस्ताक्षर के बगैर समूह के खाते का पूरा पैसा रिलीज होने का है पूरा मामला।कल दिनांक 27,10,2021को जब समूह अध्यक्ष श्रीमती शिव कुमारी पति श्री प्रकाश चंद्र पांडेय, निवासी ग्रामसभा तिवारी महमदपुर, कमासिन ,समूह के खाते से संबंधित पैसे को पासबुक पर प्रिंट कराने बैंक में पहुंचे तो 0बैलेंस देख कर अवाक रह गए।इस मामले को लेकर जब अध्यक्ष पति ने जब शाखा प्रबंधक से बात की तो उन्होंने सारा दोषा रोपण समूह के कोषाध्यक्ष के ऊपर मढ़ने का किया प्रयास।
बड़ा सवाल यह उठता है की जब अध्यक्ष या कोषाध्यक्ष द्वारा किसी प्रकार का कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया तो समूह का पैसा रिलीज कैसे हो गया।शाखा प्रबंधक का कहना है की अध्यक्ष या कोषाध्यक्ष के अंगूठे के निशान लगने के बाद पैसा किया गया रिलीज जबकि वहीं समूह अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष ने इस बाबत जानकारी दी कि वे दोनो ही अपने नाम लिखित हस्ताक्षर करती हैं पैसा निकालने अथवा जमा करने के लिए
तो एक और बड़ा सवाल ये भी है की आखिर हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान में फर्क कैसे नहीं समझ पाए बैंक कर्मचारी।शाखा प्रबंधक अपनी जिम्मेदारी से आखिर कन्नी क्यों काट रहे हैं
इस पूरे प्रकरण को लेकर समूह अध्यक्ष ने शाखा प्रबंधक को प्रार्थना पत्र देकर पूरे मामले से अवगत भी करा दिया है।यदि उचित कारण और संतोष जनक कार्रवाई शाखा प्रबंधक द्वारा नहीं की जाती है तो समूह अध्यक्ष उच्चाधिकारियों व उपभोक्ता फोरम में शिकायत करने को होंगे मजबूर।
Comments