समितियों की मनमानी से नहर की पटरी बनी बीहड़ घाटी

प्रतापगढ
18.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समितियों की मनमानी से नहर की पटरी बनीं बीहड़ घाटी
प्रतापगढ़ जनपद में नहर विभाग को समितियों को दिये जाने से उम्मीद थी कि नहरों के दिन बहुरेगे लेकिन समिति अध्यक्षों की मनमानी के कारण नहरों को जेसीबी से साफ कर कचरे को नहर की दाहिनी तरफ पटरी पर डाल दिया जाता है। जिससे पुल के आभाव मे समबन्धित कृषकों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ।यही हाल शारदा सहाय खंड 51 नागा पुर रजवाहा पर भी हुआ है। रखहा आलपिका के नीचे से दुर्गा देई तक बीहड़ घाटी हुआ है जहां पुल के अभाव में कई गांव जोगीपुर, जैतिपुर, इटवा, देहरी डिगर, नवलपुर, आदि गांवों के किसानों को भारी कष्ट का सामना करना पड़ रहा है। जहां पहले पुल का अभाव से लोग दाहिनी पटेरिया पर आते जाते थे। वह भी कचरो के अतिक्रमण से बाधित हो चुका है। जिसकी शिकायत कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई मुख्यमंत्री पोर्टल पर फोन करने पर वहां से बताया जा रहा है कि आपकी शिकायत अधिकारियों द्वारा समाधान हो चुका है।
Comments