कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 August, 2021 18:41
- 477

प्रतापगढ
15.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडारोहण के तत्पश्चात वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ बचाव की जानकारी देते हुए खुद की जान जोखिम में डालकर जिस तरह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कार्य किया गया है। उसी कार्य को लेकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण के तत्पश्चात लगभग 1 दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को अधीक्षक ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें डॉक्टर अभिजीत सिंह लाइव टेक्नीशियन दिलीप गुप्ता राकेश प्रताप सिंह स्टाफ नर्स सरिता सिंह सुनीता पांडे अर्चना सिंह सी एच ओ वैशाली पटेल श्वेता सिंह खुशबू प्रवीण सिंह अरुण यादव निर्मला चेन कोल्ड प्रभारी नीरज कोहली मोनू सोनकर फार्मासिस्ट उमेश कुमार संगनी माधुरी सिंह शीला सरोज सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान अधिक्षक डा. आरिफ हुसैन ने कहा कि मार्च महीने से लेकर जून महीने तक बाबा बेलखरनाथ धाम के लगभग सभी गांव में कोविड-19 के दौरान कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य सराहनीय रहा पूरे जिले में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बाबा बेलखरनाथ वैक्सीनेशन कोविड-19 को लेकर प्रथम स्थान पर रहा और प्रदेश में प्रतापगढ़ जनपद तीसरे स्थान पर पहुंचाने का कार्य इन्हीं सम्मानित कोरोना वारियर्स को दिया जाता है। इस दौरान लोकेश श्रीवास्तव अमित सिंह संजय पटेल रंजीत सिंह अनूप शर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Comments