गौशाला का हाल बेहाल, बदहाली के कारण दम तोड़ रही हैं गायें

प्रतापगढ
28.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गौशाला का हाल बेहाल, बदहाली के कारण दम तोड़ रही हैं गायें
प्रतापगढ जनपद के कुंडा विकास क्षेत्र के अंतर्गत जमेंठी ग्राम सभा में बनाई गई गौशाला रो रही है अपनी बदहाली पर जब मीडिया गौशाला पहुंची पहले तो वहां के गेट पर ताला लटका था। घंटों इंतजार करने के बाद भी जब कोई नहीं आया तो ग्रामीणों से नंबर लेकर उसके चौकीदार को फोन लगाया गया। चौकीदार ने कहा कि साहब मैं नहीं आ पाऊंगा आप लोग ही आ जाइए इसके बाद जब मीडिया के लोग चौकीदार के घर पर गए तो सारी हकीकत पता चली। चौकीदार दिलीप कुमार यादव ने बताया कि हमने इस बात की शिकायत कई बार ठेकेदार और प्रधान से की लेकिन कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला। आपको बता दें कि गौशाला के 70% भाग में कीचड़ भरा हुआ है और उसी कीचड़ में दो गाय तड़प तड़प कर मर रही हैं। सूखा चारा है चारे में भी गोबर मिला हुआ है। गायों की ऐसी दुर्दशा शायद ही किसी और गौशाला में देखने को मिले इसे गायों का जेल भी कहा जा सकता है जो दशा मीडिया ने गायों की इस गौशाला में देखी इससे कई गुना बेहतर गाय खुले में टहलते हुए मिलती हैं ऐसे ही लापरवाह लोगों की वजह से योगी की गौ रक्षा योजना को लग रहा है पलीता।
Comments