संदिग्ध परिस्थियों में युवक गायब

प्रतापगढ
13.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संदिग्ध परिस्थितयों में युवक गायब
प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला बाजार से 24 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ गायब! तुलसीराम उमर वैश्य पुत्र हरिशंकर उमर वैश्य बीते 40 घण्टे से है गायब घर वाले परेशान! तुलसीराम चिलबिला से किशुनगंज रोड पर किराने की दुकान खोल रखा है।शनिवार की शाम लगभग 6:30 बजे पिता को दुकान पर बैठाकर आधे घण्टे में लौटकर वापस आता हूं कहकर निकला लेकिन अभी तक घर लौटकर नही आया। परिजनो ने सभी रिश्तेदारो समेत कई जगह पता लगाया लेकिन तुलसीराम का पता नही चल पाया। किसी अप्रिय घटना से चिंतित होकर परिजनो ने चिलबिला चौकी व कोतवाली पुलिस को दी सूचना। किसी भी व्यक्ति को अगर इस युवक के बारे में सूचना मिले तो अपने नजदीकी थाना या लापता युवक के पिता हरिशंकर के मोबाइल नंबर 7068143983 पर सूचना दे सकता है।मामला नगर कोतवाली के चिलबिला बाजार का।।
Comments