मंगापुर ग्राम पंचायत संचालन समितियों का हुआ

प्रतापगढ
06.06.2021
रिपोर्ट---मो.हसनैन हाशमी
मंगापुर ग्राम पंचायत संचालन समितियों का हुआ गठन
प्रतापगढ़ जनपद के ब्लॉक सांगीपुर की गांव सभा मंगापुर में ग्राम पंचायत संचालन समितियों का गठन हो गया है। कुल 6 समितियों के गठन में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती कृष्णा देवी के अलावा 15 ग्राम पंचायत सदस्यों को शामिल किया गया है।
ग्राम प्रधान श्रीमती कृष्णा देवी ने नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति एवं प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष का दायित्व स्वयं संभालते हुए जल प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बैजनाथ एवं निर्माण कार्य समिति का अध्यक्ष राज नारायण तथा स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति का अध्यक्ष श्रीमती कमलेश सिंह को बनाया है।
समितियों के गठन में राज नरायन (सदस्य वार्ड नंबर 8)को विशेष महत्त्व देते हुए निर्माण कार्य समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही संजय सिंह (सदस्य वार्ड नंबर 7)को 4 समितियों एवं रेनू यादव (सदस्य वार्ड नंबर 6), राम सजीवन (सदस्य वार्ड नंबर 12) एवं श्रीमती श्यामकली (सदस्य वार्ड नंबर 2) को 3_3 समितियों में प्राथमिकता दी गई है। अविनाश मिश्र (सदस्य वार्ड नंबर 11 )एवं श्रीमती शीला (सदस्य वार्ड नंबर 5)को सिर्फ एक_ एक समिति में स्थान मिला है। अन्य सदस्यों को दो दो समितियों में शामिल किया गया है। ग्राम पंचायत की इन्हीं समितियों के माध्यम से ग्राम प्रधान व वार्डों के समस्त सदस्य, अपने आगामी 5 वर्ष के कार्यकाल में मंगापुर के विकास को गति प्रदान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि समितियों के गठन में योग्यता एवं उपयोगिता की अनदेखी करते हुए वार्ड नंबर 1 की अंगूठा छाप सदस्य श्रीमती अनीता को शिक्षा समिति का सदस्य एवं वार्ड नंबर 11 के अंग्रेजी पढ़े सदस्य अविनाश मिश्र को निर्माण समिति में स्थान दिया गया है, जिससे स्पष्ट है कि समितियों के गठन में योग्यता एवं उपयोगिता का महत्व नहीं दिया गया बल्कि नियमों की अनदेखी करते हुए मनमाने ढंग से सदस्यों को शामिल करने में चूक हुई है।
वैसे ग्राम प्रधान मंगापुर श्रीमती कृष्णा देवी अपनी ग्राम पंचायत का संचालन कैसे करेंगी, यह तो वही बता सकती हैं लेकिन इस विसंगतिपूर्ण स्थिति की ग्राम पंचायत में व्यापक चर्चा है।
Comments