संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 September, 2021 18:03
- 388

प्रतापगढ़
03.09.2021
रिपोर्ट--हसनैन हाशमी
संदिग्ध परिस्थितियों मे फांसी लगाकर युवक ने दी जान
संदिग्ध परिस्थितियों मे प्रतापगढ जनपद के उदयपुर थाना क्षेत्र के उमरार गांव मे शुक्रवार को दोपहर एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। उदयपुर थाना क्षेत्र के उमरार गांव निवासी रामजस रजक 40 पुत्र छेदीलाल का शव संदिग्ध परिस्थिति मे शुक्रवार की दोपहर करीब ढाई बजे उसके घर के अंदर एक कमरे मे फांसी के फंदे से झूलता मिला। घटना के समय मृतक घर पर अकेला था। उसकी पत्नी मायके गई थी और बेटा बाहर मजदूरी करने गया हुआ था। पडोस का एक ग्रामीण किसी कार्य से उसे बुलाने गया तो दरवाजा न खुलने पर उसने मकान की दीवार मे बने एक होल के सहारे अंदर देखा तो युवक को फांसी से लटकते देख दंग रह गया। उसने भागकर घटना की सूचना ग्राम प्रधान व ग्रामीणों को दिया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। एसओ सत्येंद्र राय का कहना है कि मामला आत्महत्या का लग रहा है, मृतक के परिवार वालों को सूचना दी गई है। पीएम रिर्पोट आने पर ही घटना की सही जानकारी हो सकेगी।
Comments