विकास खंडों में 25 सितंबर को "गरीब कल्याण मेला" का होगा आयोजन --मुख्य विकास अधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 September, 2021 18:13
- 470

प्रतापगढ
16.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विकास खण्डों में 25 सितम्बर को ‘‘गरीब कल्याण मेला’’ का होगा आयोजन-मुख्य विकास अधिकारी,
मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जनपद के समस्त विकास खण्डों में दिनांक 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले ‘‘गरीब कल्याण मेला’’ के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास खण्डों में आयोजित होने वाले गरीब कल्याण मेला में जनसामान्य को राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनओं की जानकारी उपलब्ध करायें एवं गरीबों के कल्याण हेतु जन आरोग्य मेला, सभी प्रकार के ऋण वितरण, कृषि संयंत्रों का वितरण, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, उज्जवला योजना, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, पेंशन, राशन कार्ड, खाद्य सामग्री वितरण, शादी अनुदान, पोषाहार आदि के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किये जाये एवं विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल भी लगाये जाये। उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्ययोजना बनाकर समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर लें जिससे दिनांक 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले गरीब कल्याण मेला में आमजनता को योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके एवं उन्हें लाभान्वित किया जा सके। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जायें।
Comments