गायों के लिए कब्रगाह बनती गौशालाएं, प्रशासन बेखबर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 July, 2021 18:19
- 484

प्रतापगढ
20.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गायों के लिए कब्रगाह बनती जिले की गौशालाएं,प्रशासन बेखबर
प्रदेश सरकार ने गायों की सेवा और उन्हें सुरक्षित रखने के उद्देश्य से गौशालाओं का निर्माण कराया।लेकिन यह गौशालाएं अब गोवंशो के लिए मौतशाला बन गई है। मंगलवार की सुबह जब मीडिया की टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल किया व ग्रामीणों से बातचीत की तो मामला सामने आया कि उचित देखरेख व अच्छे भोजन के अभाव में आए दिन मवेशी काल कवलित हो रही हैं।सहेरूआ गौशाला में गायों के मरने का सिलसिला जारी है।पूरा मामला प्रतापगढ जनपद के विकासखंड मांधाता के ग्राम पंचायत सहेरूआ में बने गौशाला का है।पिछले कुछ दिनों से आए दिन मवेशी खाने के अभाव में मर रही हैं परंतु गौशाला में गायों के मरने का प्रशासन अब तक सुध नहीं ले रहा है व ग्राम प्रधान विकास सरोज भी अंजान बने हुए हैं।मृत गायों का खाल उतारकर मांस को ऐसे ही खुले स्थल पर फेक दिया जाता है और कुत्ते व कौवे मांस को नोच नोच कर खा रहे हैं ग्राम प्रधान मृत गायों को दफनाने में दिखे असमर्थ।जबकि योगी सरकार का आदेश है कि गौशाला में मृत गायों का डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाए ताकि किस कारण से मौत हुई है उसका पता लग सके। फिर शव को दफना दिया जाए।परंतु नियम को ताक पर रखकर काम किए जा रहे हैं। गौशाला में पशुओं की दशा इतनी दैनिय है कि देखकर ही तरस आता है।लेकिन प्रशासन ने गायों को सुरक्षित रखने के अब तक कोई खास इंतजाम नहीं किया है।सेक्रेटरी उदय प्रताप सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया की भूसा,चूनी,चोकर आदि का व्यवस्था हम करा देते हैं। किंतु इस मामले में प्रधान से जानकारी लेना पडे़गा।ऐसे भ्रष्ट ग्राम प्रधान पर उच्चअधिकारी कब करेंगे कार्यवाही।।
Comments