मारपीट को लेकर आरोपियो पर बलवा समेत गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 June, 2021 17:23
- 457

प्रतापगढ
01.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मारपीट को लेकर आरोपियों पर बलवा समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने दुकान के अंदर घुसकर मारपीट तथा तोडफोड को लेकर पंाच आरोपियो के खिलाफ तमंचे की नोंक पर मारपीट के मामले में बलवा, मारपीट, गालीगलौज व जानलेवा धमकी तथा तोडफोड का केस दर्ज किया है। जलेशरगंज निवासी तौकीर अंसारी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि मंगलवार को सुबह दस बजे पीड़ित बाजार में साकिब की दुकान के सामने खड़ा था। इस बीच बाजार के शानअली, दिलशाद मंसूरी, सरताज तथा सरवर ने उसे मां-बहन की गाली देते हुए तमंचे की नोंक पर मारना पीटना शुरू कर दिया। बीचबचाव को साकिब अंसारी को भी आरोपियों ने मारापीटा। पीड़ित जान बचाने के लिए दुकान के अंदर घुसा तो आरोपियो ने दुकान के अंदर भी घुसकर पीडित व दुकानदार को जमकर मारापीटा। आरोपियो ने दुकान मे रखे कीमती सामान तोडकर नष्ट कर दिये और शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शानअली समेत पांच के खिलाफ दुकान के अंदर घुसकर मारपीट, तोडफोड तथा बलवा समेत कई गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है।
Comments