व्यापारी को दिनदहाड़े बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 September, 2021 18:30
- 441

प्रतापगढ
05.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
व्यापारी को दिन दहाड़े बदमाशों ने मारी गोली ,हालत गंभीर
दुकान पर बैठे राइसमिलर को बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मारकर घायल कर दिया। घायल व्यापारी को आनन-फानन में लोग इलाज के लिए प्रयागराज ले गये। इधर व्यापारी को गोली मारकर पैदल ही भाग रहे एक बदमाश को लोगों ने दबोच लिया लेकिन वह पास खड़े एक व्यक्ति की बाइक छीनकर भाग निकला । सूचना पर पहुंची लालगंज कोतवाली पुलिस बदमाशों की छानबीन में जुट गयी । लेकिन बदमाश भाग निकलने पर कामयाब हो गये। मौके पर एसपी ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया। लालगंज कोतवाली के जलेशरगंज निवासी मनीष कुमार केसरवानी (32) पुत्र रामप्रसाद केशरवानी जलेशरगंज बाजार स्थिति अपने राइसमिल पर रविवार की सुबह बैठा हुआ था। राइसमिल में कुछ मजदूर काम भी कर रहे थे। इसी बीच नकाबपोश तीन बदमाश एक बाइक पहुंचे एक बदमाश बाहर रूक गया और तमंचा लिये दो बदमाश दुकान में अंदर घुस गये। तमंचा लिये बदमाश को देख मनीष उसका हाथ पकड़ने के लिए लपका लेकिन इसी बीच बदमाश ने मनीष को निशाना बनाकर तमंचे से फायर कर दिया। पेट में गोली लगने से मनीष घायल हो गया। गोली की आवाज सुन वहाॅ अफरा-तफरी मच गयी। इधर व्यापारी को गोली मारने के बाद दोनो बदमाश बाइक से भाग निकले । जबकि बाहर खड़ा उसका एक साथी छूट गया और वह पैदल ही भागा । लेकिन आस-पास के लेागों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। इसी बीच बदमाश ने तमंचा निकालकर पास खड़े जलेशरगंज के कोटेदार रईस की कनपटी पर लगाकर उसकी बाइक छीनकर भाग निकला। इधर घायल व्यापारी मनीष को परिवार के लोग व आस-पास के लोग इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये। जहाॅ से हालत गम्भीर देख परिवार के लोग उसे इलाज के लिए प्रयागराज ले चले गये। घटना की जानकारी होते ही सीओ जगमोहन , कोतवाल लालगंज कमलेश पाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। दुकान में मौजूद सीसीटीवी पर कैद हुयें बदमाशों के फुटेज को खंगाला । बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छानबीन किया लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। सूचना मिलने पर एसपी सतपाल अंतिल एएसपी रोहित मिश्रा व फोरंसिक टीम एवं स्वाट टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। फोरंसिक टीम ने घटना स्थल से जाॅच के लिए नमूना इकट्ठा किया। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। सीओ जगमोहन का कहना है कि बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जगह जगह चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। शीघ्र घटना का खुलासा कर लिया जायेगा।
Comments