ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही से नहीं चालू हो पा रहा है सार्वजनिक शौचालय
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 July, 2021 17:14
- 427

प्रतापगढ
06.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही से नही चालू हो पा रहा है सावर्जनिक शौचालय
प्रतापगढ़ जनपद में ग्राम पंचायत अधिकारी की घोर लापरवाही बरतने के कारण बाबागंज विकास खण्ड में कई वर्षों से तैनात ग्राम विकास अधिकारी विवेक कौलिक के अधिकांश गांवों में सार्वजनिक शौचालय का कार्य अपूर्ण होने के कारण शौचालय शुरू ही नही हो पा रहें हैं। शुरू होना तो दूर की बात अभी तक शौचालय पूर्ण तक नही हो पाए हैं।विकास खण्ड बाबागंज के राजापुर ग्रामपंचायत में बनाये गये सार्वजनिक शौचालय में घोर अनियमितिता किये जाने का मामला सामने आया है।राजापुर ग्राम पंचायत में पंचायत निधि द्वारा बनाया गया सार्वजनिक शौचालय में अभी तक दरवाजे , टोटी आदि कामों में घोर अनियमितिता बरती गई हैं। शौचालय में बहुत सारे कार्य अभी अपूर्ण पड़े हुए हैं।
ग्राम विकास अधिकारी विवेक कौलिक की एक और ग्रामपंचायत चौरंग में भी अभी तक शौचालय का कार्य अपूर्ण पड़ा हुआ है जब कि शौचालय की पूरी धनराशि निकाल ली गई है।अब देखते है कि जिला प्रशासन, ग्राम विकास अधिकारी एवं संबंधित अन्य अधिकारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही कब करता है?
Comments