गैंगेस्टर के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ
23.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गैंगेस्टर के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ जनपद के थाना कन्धई से प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज वालिया मय हमराह द्वारा थाना आसपुर देवसरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 138/21 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्त 01. सत्य प्रकाश वर्मा पुत्र राम करन नि0 पूरे देवजानी थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ 02. बदरूद्दीन पुत्र जान मोहम्मद नि0 गोबरहां थाना खूटहन जनपद जौनपुर 03. लोई केवट पुत्र बहादुर केवट उर्फ बहादुर बिन्द नि0 धीरौली नानकार थाना खुटहन जनपद जौनपुर को थाना क्षेत्र के पूरे देवजानी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।
Comments