पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न

प्रतापगढ
18.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न
आज दिनांक 18.07.2021 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के द्वारा आगामी त्योहारों कांवड़ यात्रा/बकरीद को दृष्टिगत रखते हुए पीस कमेटी की गोष्ठी पुलिस लाइन प्रतापगढ़ के सभागार स्थल पर आयोजित की गयी। जिसमें स्थगित की गयी कांवड़ यात्रा के सम्बन्ध में सभी को अवगत कराया गया। इसके साथ कोविड-19 महामारी (तीसरी लहर) की रोकथाम के संदर्भ में शासन द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों के बारे में बताया गया तथा सभी धर्मों के लोगों से कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए आपसी समन्वय-सहयोग, सौहार्द व शांति के साथ आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने की अपील की गई।
Comments