बाघराय के ग्राम बारो में हुई मारपीट की घटना से सम्बन्धित 05 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ
29.06.2021
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
बाघराय के ग्राम बारो में हुई मारपीट की घटना से सम्बन्धित 05 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ जनपद के थाना बाघराय से उ0नि0 विनोद कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के कमासिन चौराहे के पास से मु0अ0सं0 166/21 धारा 147, 323, 504, 352, 246, 308, 354, 506, 307 भादवि से सम्बन्धित 04 वांछित अभियुक्तों 01. मनीष तिवारी 02. दीपक तिवारी पुत्रगण हरिशंकर तिवारी नि0गण बारो थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ 03. हिमांशु शुक्ला पुत्र रमेश चन्द्र नि0 शुकुलपुर थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ 04. अभय मिश्रा उर्फ शनू पुत्र राधेश्याम नि0 सराय नाहर राय थाना जेठवारा जनपद प्रतागपढ़ 05. दिलीप ओझा पुत्र राम कुमार ओझा नि0 मुजेढ़ी थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर उक्त मारपीट की घटना में प्रयुक्त तीन अदद लाठी बरामद किया गया।
Comments