कामिल तृतीय वर्ष व फाजिल द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 30 अक्टूबर व 01 नवंबर को करायी जायेगी

प्रतापगढ
23.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कामिल तृतीय वर्ष एवं फाजिल द्वितीय वर्ष की परीक्षायें 30 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर को करायी जायेंगी
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एस0एन0 तिवारी ने बताया है कि कामिल तृतीय वर्ष एवं फाजिल द्वितीय वर्ष की परीक्षायें दिनांक 30 अक्टूबर 2021 एवं 01 नवम्बर 2021 को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों मदरसा अरबिया काफियतुल उलूम सिटी प्रतापगढ़ एवं रूआबुन निशा अल्पसंख्यक इण्टर मीडिएट कालेज सगरा सुन्दरपुर प्रतापगढ़ में दो पालियों में प्रातः 8 बजे से पूर्वान्ह 10 बजे एवं अपरान्ह 2 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक सम्पन्न होगी।
Comments