किसान भाई बीज शोधन द्वारा फसल की रोगों से सुरक्षा कर अधिक पैदावार प्राप्त करें

प्रतापगढ
21.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
किसान भाई बीज शोधन द्वारा फसल की रोगों से सुरक्षा कर अधिक पैदावार प्राप्त करें
जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा0 अश्विनी कुमार सिंह ने बताया है कि बीज जनित/भूमि जनित रोगों से आगामी बोयी जाने वाली फसलों के बचाव हेतु बीज शोधन का अत्यधिक महत्व है। ‘‘बीज शोधन’’ द्वारा फसल के रोगों से सुरक्षा कर अधिक पैदावार ली जा सकती है जिससे कृषकों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। इसी प्रकार अनेक प्रमुख कीटां की प्रावस्थाए व भूमि जनित रोगों के कारक भूमि में पाये जाते है जो फसलों को विभिन्न प्रकार से क्षति पहुंचाते है, प्रमुख रूप से दीमक, सफेद गिडार, कटवर्म, सूत्रकृमि, लेपीडाप्टेरस आदि अनेक कीटों तथा फफूंदी/जीवाणु/रोगों के भी भूमि जनित कारक प्रावस्थाए भूमि की संरचना के अनुरूप मिट्टी में पाये जाते जो अनुकूल परिस्थितियों में पौधे की विभिन्न प्रावस्थाओं को संक्रमित कर फसल उत्पादन में बाधक बन हानि पहुंचाते है इस कीट व्याधियों की रोकथाम हेतु कृषि रक्षा रसायनों का आवश्यकतानुसार प्रयोग करना पड़ता है, फलस्वरूप अधिक व्यय हो जाने के कारण उत्पादन लागत में वृद्धि होती है, बीज बोने व पौधरोपण के पूर्व समय से संस्तुत कृषि रक्षा रसायनों तथा जैविक रसायनों (वायोपेस्टीसाइडस) से भूमि शोधन द्वारा कीट/रोगों की सम्भावित क्षति प्रारम्भ में ही रोकर स्वस्थ्य फसल से भरपूर गुणवत्ता युक्त उत्पादन प्राप्त होगा, फलतः उत्पादन लागत भी कम होगी। रबी वर्ष 2021-22 मेंं शत प्रतिशत बीज शोधन/भूमि शोधन का क्रियान्वयन किया जाना है।
उन्होने कहा है कि कृषक बीज शोधन/भूमि शोधन जैसे कार्य को अधिक महत्व नहीं देते है जिसके कारण कृषकों को आशातीत लाभ नही मिल पाता। रबी वर्ष 2021-22 की प्रमुख फसलों में शत् प्रतिशत बीज शोधन/भूमि शोधन कराने हेतु इस कार्यक्रम को अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। कृषक भाई बीज शोधन/भूमि शोधन के जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति विशेष ध्यान दिया जाय ताकि आशातीत लाभ प्राप्त किया जा सके। किसान भाई अपनी फसल के बचाव हेतु सम्भावित/कीट/रोग के लगने की दशा में फसल/पौधों के फोटो के साथ विभागीय पीसीएसआरएस मोबाइल नम्बर 9452247111 एवं 9452257111 पर व्हाट्सएप अथवा टेक्सट मैसेज के माध्यम से शिकायत कर सकते है। किसान भाईयों को समस्या लिखते समय अपना पूरा नाम व पता (ग्राम, विकास खण्ड एवं तहसील आदि का नाम) भी अंकित करना होगा। समस्या का समाधान 48 घंटे के भीतर कर दिया जायेगा। किसान भाई कृषि रक्षा रसायन के माध्यम से कीट/रोग से अपनी फसल का बचाव/उपचार करते हुये अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते है।
Comments