महेश गंज क्षेत्र में जारी है शिक्षण संस्थानों में फर्जीवाड़ा

प्रतापगढ
21.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महेशगंज क्षेत्र में जारी है शिक्षण संस्थानों में फर्जीवाड़ा
प्रतापगढ़ जनपद के महेशगंज इलाके में चल रहा है फर्जी अंकपत्र बनाने का खेल।मोटी रकम लेकर इलाके के स्कूल बना रहें हैं फर्जी अंकपत्र और टीसी। महज कागजों में चल रहें विद्यालय। मोटी रकम लेकर अभिलेख को दुरुस्त करके बना रहें हैं जाली और फर्जी मार्कसीट के साथ टीसी।जाली मार्कसीट और टीसी के आधार पर नौकरी पाने के साथ बालिग और नाबालिग बनाने का चल रहा है खेल।न बिल्डिंग, न छात्र, फिर भी कागजों में सरपट दौड़ रहें हैं बाबागंज ब्लाक में स्कूल। सब कुछ जानतें हुए विभागीय अधिकारी हुए मौन।बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण चल रहा है जालसाजी का खेल।सबसे बड़ा सवाल- आखिर कब होगी महज कागजों पर चल रहें स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही?
Comments