प्रियंका गांधी ने दिवंगत पत्रकार की विधवा को भेजी एक लाख रुपये की सहायता
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 June, 2021 17:36
- 467

प्रतापगढ
15.06.2021
रिपोर्ट---मो.हसनैन हाशमी
प्रियंका गांधी ने दिवंगत पत्रकार की विधवा को भेजी एक लाख रुपये की सहायता
कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार 15 जून 2021 की दोपहर दिवंगत पत्रकार के घर पहुंचा और सहायता राशि दीकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई से जांच कराये जाने का आग्रह किया है प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार 15 जून 2021 को कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दिवंगत पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के घर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने सुलभ श्रीवास्तव की पत्नी रेणुका श्रीवास्तव को प्रियंका गांधी द्वारा भेजे गये एक लाख रुपये के चेक को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे कांग्रेस विधायक साहिल अख्तर अंसारी ने कहा कि हमें प्रियंका गांधी ने भेजा है। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आपके दुख में साथ खड़ी है।उधर प्रियंका गांधी ने मंगलवार 15 जून 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले की सीबीआई से जांच कराये जाने का आग्रह किया है। उन्होंने सरकार की ओर से भी दिवंगत पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के परिवार को आर्थिक सहायत किये जाने की मांग किया है।
बता दें प्रतापगढ़ जनपद में रविवार 13 जून 2021 की रात पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत के मामले में उनकी पत्नी रेणुका श्रीवास्तव की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। 45 वर्षीय सुलभ श्रीवास्तव रविवार देर शाम लालगंज इलाके में अवैध असलहों का कारखाना पकड़े जाने पर खबर की कवरेज के लिए गए थे। वहां से लौटते समय देर रात में उन्हें ईंट भ_ा के पास सड़क पर घायल पाया गया था। मजदूरों से फोन पर सूचना मिलने पर अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
परिवार के लोगों ने इस घटना को हत्या करार दिया है क्योंकि एक दिन पहले ही सुलभ ने एडीजी प्रयागराज को शिकायती पत्र देकर शराब माफिया से मिल रही धमकी का जिक्र करते हुए खुद की जान पर खतरा जताया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि शराब माफिया ने ही हमला कराकर यह कत्ल कराया है। पत्नी रेणुका ने शराब माफिया पर शक जताते हुए तहरीर दी तो पुलिस ने मुकदमा लिखकर तहकीकात शुरू कर दी।
टीवी चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के परिवार के लोगों से मंगलवार दोपहर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल रेलवे स्टेशन के निकट उनके घर पर मिलने पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व विधायक कानपुर साहिल अख्तर अंसारी कर रहे थे। उन्होंने सुलभ की पत्नी को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी ने उन्हें भेजा है। संकट की घड़ी में कांग्रेस उनके साथ है।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुशील पासी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव व जयकरण वर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार मिश्रा, यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी, डा. वीके सिंह, संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।
Comments