जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला एकीकरण की बैठक

जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला एकीकरण की बैठक

प्रतापगढ 



02.11.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक




 जिला पंचायत अध्यक्ष माधुरी पटेल की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक सदर राजकुमार पाल, विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा सहित डाक्टर विंध्याचल सिंह, मौलाना मोहम्मद वसीम अहमद, रोशन लाल ऊमरवैश्य आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि बैठक का उद्देश्य समाज में सभी वर्गो में आपसी भाईचारा मेल मिलाप एवं समन्वय स्थापित करना है। हमें आपस में एक रहना है हम समाज के हित के लिये कार्य करें। उपस्थित विधायकगण ने राष्ट्र में एकता, अखण्डता एवं समाज में एकता स्थापित करने पर बल दिया। उन्होने कहा कि हम सही तरीके से सभी धर्मो के लोगों का आदर करें, उनको सम्मान दें तभी हमारा समाज और राष्ट्र तरक्की करेगा। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ला ने सभी को दीपावली की बधाई देते हुये आपसी भाईचारे और मेल मिलाप पर बल दिया और इस एकीकरण समिति की बैठक को और सशक्त बनाने के लिये एवं जिम्मेदार लोगों को इसमें शामिल करने पर बल दिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला विकास अधिकारी ने कार्यक्रम में आये हुये सभी लोगों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया एवं जिला एकीकरण की बैठक के उद्देश्य को बताया। कार्यक्रम का संचालन डा0 मोहम्मद अनीस ने किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *