ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गैर इरादतन हत्या का अभियोग दर्ज

प्रतापगढ
01.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ट्रक की चपेट मे आने से युवक की दर्दनाक मौत, गैरइरादतन हत्या का अभियोग दर्ज
तीव्र गति से आ रही ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला। युवक की मौत पर परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है। वहीं मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है। प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोवताली के गहरी निवासी रामनरेश सरोज ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती बुधवार की देर रात उसका बेटा अमरजीत 19 बाइक से लालगंज आ रहा था। नेशनल हाइवे पर लालगंज के समीप अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मारते हुए बेटे को रौंद डाला। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर गुरूवार को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। इधर अमरजीत की मौत पर परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।
Comments