फेसबुक फ्रेंड से इश्क लड़ाने वाले डिप्टी एसपी पर दुराचार का मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 July, 2021 16:04
- 749

प्रतापगढ
07.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
फेसबुक फ्रेंड से इश्क लड़ाने वाले डिप्टी एसपी पर दुराचार का मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार 6 जुलाई 2021 को पट्टी कोतवाली में उसी सर्किल के पूर्व डिप्टी एसपी नवनीत नायक के विरुद्ध फेसबुक फ्रेंड के साथ रेप करने का मामला दर्ज किया गया।आरोप है कि मध्य प्रदेश की रहने वाली महिला को प्रेमजाल में फंसाकर नवनीत नायक ने उसका यौन शोषण किया था। पीडि़ता का बयान लेने के बाद पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेजा। जनपद के पट्टी सर्किल में बतौर सीओ तैनात रहे नवनीत नायक की करतूत से खाकी एक बार फिर कलंकित हुई है। सीओ नवनीत नायक की प्रतापगढ़ में जुलाई 2019 में प्रतापगढ़ में तैनाती हुई थी।
उन्हें पट्टी सर्किल का सीओ बनाया गया था। इससे करीब एक साल पहले मध्य प्रदेश की एक महिला से फेसबुक के जरिए उनकी दोस्ती हुई।महिला एक संस्था में काम करती है। उसका आरोप है कि प्रतापगढ़ में तैनाती के दौरान वह अक्सर सीओ से मिलने पट्टी आती-जाती रही। वह शहर के एक होटल में रुकती थी।सीओ नवनीत नायक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
शादी की बात कहने पर गालीगलौज करते हुए ब्लैकमेलिंग के फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया।उसकी शिकायत के बाद भी उस समय न तो पट्टी पुलिस ने कार्रवाई की और ही पुलिस अफसरों ने। इसके बाद पीडि़त महिला ने मुख्यमंत्री से शिकायत की। मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद इस मामले की जांच शुरू हुई।जांच में मामला सही मिलने पर वर्तमान में शाहजहांपुर में तैनात रहे सीओ नवनीत नायक को दो दिन पहले निलंबित कर दिया गया।
अब उनके खिलाफ पट्टी कोतवाली में दुष्कर्म समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज हुआ है।पीडि़त महिला का पुलिस ने मेडिकल कराया और बयान दर्ज किया है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पीडि़ता का न्यायालय में बयान दर्ज कराया जाएगा।पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में भी बनाए थे संबंधनिलंबित सीओ नवनीत नायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला का पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में भी आना-जाना था। उसकी तहरीर में जबरन शारीरिक संबंध बनाने का घटनास्थल ट्रांजिस्ट हास्टल पुलिस लाइन बताया गया है।
जहां तबादले पर आने वाले सीओ समेत दूसरे अफसर रुकते हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडि़त महिला का कोर्ट में बयान कराने के बाद पुलिस निलंबित सीओ नवनीत नायक को गिरफ्तार करने की कवायद शुरू करेगी।मामला पुलिस अफसर से जुड़ा होने के कारण विवेचक फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। पीडि़ता का बयान कोर्ट में होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में तेजी लाएगी।
हनीट्रेप के शिकार तो नहीं हो गए डिप्टी एसपी--मध्य प्रदेश पिछले कई सालों से हनीट्रैप गिरोह को लेकर चर्चा हैं। यहां महिलाओं का एक गिरोह है जो अफसरों का टारगेट कर पहले उससे नजदीकी बनाती हैं फिर प्रेमजाल में फंसाकर वसूली करना शुरू कर देती हैं और उसका अंत रेप केस दर्ज कराये जाने से होता है।इस मामले में क्या है यह तो डिप्टी एसपी नवनीत नायक ही जानें पर कहीं वह हनीट्रैप का शिकार तो नहीं हो गये। फिलहाल इस मामले में पुलिस हर पहलू पर पड़ताल कर रही है।
Comments