साहब , नहीं सुनते थानेदार, पीड़ित दलित कुनबा पहुंचा एस पी के द्वार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 July, 2021 17:29
- 507

प्रतापगढ़
18.07.2021
रिपोर्ट'--मो.हसनैन हाशमी
साहेब! नहीं सुन रहे थानेदार, पीड़ित दलित कुनबा पहुंचा एसपी के द्वार
प्रतापगढ जनपद के थाना उदयपुर के अंतर्गत ग्राम राहा टीकर निवासी रामकृष्ण चमार व उसकी पत्नी श्रीमती राजू ने जिले के कप्तान महोदय को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है की गांव के रज्जन सिंह उर्फ विजेंद्र सिंह, पत्नी, पुत्री व पुत्र ने मिलकर दलित की आबादी की जमीन पर जानवर बांधकर कब्जा कर रहे थे मना करने पर पीड़िता श्रीमती राजू को घर में घुसकर जमकर पीटा तथा बीच-बचाव करने दौड़े उसके पति रामकृष्ण व पुत्र राजकुमार व फुफुआ सास सुमेरा देवी को भी मारा पीटा जिससे पूरे परिवार को गंभीर चोटे आई जिसमें पीड़ित पक्ष रामकृष्ण का बायां हाथ भी टूट गया पीड़ित कुनबे की माने तो उसका कहना है मामले की शिकायत थाना उदयपुर मे की गई परंतु कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई जिससे दबंग विपक्षी गणों का हौसला बुलंद है और परिवार के ऊपर पुनः जानलेवा हमला करने की फिराक में है पीड़ित कुनबा पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है बड़ा सवाल आखिर! कब मिलेगा इस पीड़ित परिवार को न्याय मामले को लेकर लोगों में भारी चर्चा है।
Comments