ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में हुई दूसरी मौत-- प्रमोद तिवारी व मोना ने जताया दुख
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 October, 2021 19:51
- 430

प्रतापगढ
26.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ट्रान्सफार्मर ब्लास्ट मे हुई दूसरी मौत, प्रमोद तिवारी व मोना ने जताया दुख
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में जलेशरगंज निवासी दीपक निर्मल के निधन पर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने गहरा दुख जताया है। प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने ब्लास्ट के कारणों की जांच शीघ्र पूरी करते हुए घटना मे दोनों मृतकों के आश्रितों को शासन से भरपूर सहायता भी तत्काल उपलब्ध कराये जाने को कहा है। वहीं विधायक मोना ने ब्लास्ट की घटना मे लापरवाही के कारणों के स्पष्ट होने की स्थिति मे दोषी विद्युतकर्मियों के खिलाफ कडी कार्रवाई पर भी जोर दिया है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने यहां जारी विज्ञप्ति मे दी है।
Comments