निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी डबल डोर वैक्सीनेशन पूर्ण कराएं
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 September, 2021 17:56
- 437

प्रतापगढ
18.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी डबल डोज वैक्सीनेशन पूर्ण करायें
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयेग द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गयी है। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल भी दिनांक 07.03.2022 को समाप्त हो रहा है। आगामी समय में प्रदेश में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों का भी निर्वाचन सम्पन्न होना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त िअधकारियों एवं कर्मचारियों के डबल डोज वैक्सीनेशन पर बल दिया जा रहा है। उन्होने बताया है कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद में मतदान कार्मिकों, नोडल आफिसर एवं निर्वाचन कार्य हेतु सम्बद्ध किये जाने वाले सरकारी/गैर सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार कराया जा रहा होगा। उन्होने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर डबल डोज वैक्सीनेशन प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करायें।
Comments