चोरी की 01 मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़
07.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरी की 01 मोटर साइकिल के साथ, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में आज दिनांक 07.10.2021 की सुबह को थाना कुण्डा पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के तिलौरी मोड़ के पास से चोरी की 01 मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स के साथ, 02 अभियुक्तों 01. पंकज सरोज पुत्र हेमराज नि0 बेचे का पुरवा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ 02 रंजीत उर्फ छंगू पुत्र शिवचरन नि0 अठ्ठाइसा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया जबकि एक अभियुक्त मौके से भाग निकला। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हमारे पास जो मोटर साइकिल है, उसे हम तीनों ने चिकबन टोला कस्बा कुण्डा से चुराया था। (इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 330/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत है)। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-1. पंकज सरोज पुत्र हेमराज नि0 बेचे का पुरवा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।2. रंजीत उर्फ छंगू पुत्र शिवचरन नि0 अठ्ठाइसा थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-1.01 चोरी की मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स रंग लाल( नम्बर यूपी 72 एजे 9718) । पुलिस टीम- उ0नि0 शिवप्रसाद रावत, आरक्षी इन्द्रजीत सिंह व आरक्षी सुमित कुमार थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
Comments