प्रतापगढ़ में दूध, दही, घी एवं पनीर सहित कई चीजों में मिश्रण कर मालामाल हो रहे विक्रेता
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 October, 2021 19:55
- 355

प्रतापगढ
18.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में दूध, दही, घी एवं पनीर सहित कई चीजों में मिश्रण कर मालामाल हो रहे विक्रेता
प्रतापगढ जनपद के ग्रामीणांचल की बाजारों के दर्जनों गांव के लिए जरूरत संबंधी चीजों की खरीददारी का बड़ा केंद्र बन गया है। बाजार लोगों के लिए जरूरत संबंधी चीजों की खरीददारी के लिए बड़ा केंद्र होने के कारण दूर - दराज से लोग यहां चलकर आते हैं और अपनी जरूरत संबंधी चीजें खरीदकर ले जाते हैं।ग्रामीण बाजार लोगों के लिए जरूरत सम्बंधी चीजों की खरीददारी का बड़ा केंद्र होने के साथ - साथ अधिकारियों की निरंकुशता के चलते काला बाजारी और गोरखधंधा का भी बड़ा केंद्र धीरे - धीरे बन रहा है। बाजार की कई दुकानों में दूध, दही, घी एवं पनीर सहित कई चीजों में विक्रेताओं के द्वारा अनुपात मात्रा में मिश्रण कर ग्राहकों को विक्रय कर मिलावटखोर विक्रेता मालामाल हो रहे हैं जिसे रोक पाने में जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से विफल हो गए हैं, जिसके कई कारण खुलकर सामने आ चुके हैं। बाजारों में स्थित दुकानों में दूध, दही, घी एवं पनीर में मिलावट खोरी कर लोगों की सेहत से विक्रेताओं के द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। यदि विभाग से संबंधित जिम्मेदार अधिकारी बाजारों में स्थित दुकानों का औचक निरीक्षण कर शुद्धता की जांच कर ली जाए तो कई ऐसे दुकानदार जेल की सलाखों के पीछे दिखाई देंगे जो मिलावटखोरी कर शुद्धता के नाम पर लोगों की जेब पर खुलेआम डाका डाल रहे हैं।
Comments