दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
02.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक के टायर बदलने व स्टेपनी वापस न करने को लेकर दो लोगों के खिलाफ शुक्रवार की रात धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज किया है। कन्धई थाना के डेहरी दीगर निवासी शाहिद अली ने दी गई तहरीर मे कहा है कि पन्द्रह सितंबर को रात साढ़े आठ बजे कंपनी का ट्रक नेशनल हाइवे के किनारे खडा था। कोतवाली के भागीपुर निवासी मो. आबाद तथा अंतू थाना के गड़वारा निवासी ऐनुल हसन ने उसकी कंपनी के एक ट्रक का हण्डौर मे टायर बदल लिया। आरोपियो ने मिलीभगत कर स्टेपनी उठा ले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज किया है।
Comments