जगदंबा सिंह के घर में दोबारा हुई चोरी

जगदंबा सिंह के घर में दोबारा हुई चोरी

प्रतापगढ 



31.08.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



जगदंबा सिंह के घर में दोबारा हुई चोरी




प्रतापगढ़ जनपद के थाना कोतवाली  अंतर्गत शैल श्याम मैरिज हाल के पीछे करनपुर स्थित जगदंबा सिंह के मकान को दुबारा चोरों ने खंगाल डाला, और घर में रखे घरेलू सारे सामान को चुरा ले गए।मालूम हो कि मांधाता थाना क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर निवासी भूपेंद्र सिंह शिवकुमार सिंह पुत्र जगदंबा सिंह आदि मकान बनवा कर करनपुर शैल श्याम मैरिज हॉल के पीछे रहा करते हैं। उनका व्यवसाय बनारस व लखनऊ में भी है, इस कारण प्रायः वे लोग बनारस, लखनऊ और प्रतापगढ़ आते जाते रहते हैं। इसी दिनचर्या को जानकर बदमाशों ने इनके घर को दो बार लूटा, और दोनों बार घर गृहस्ती के सारे सामान को उठा ले गए। पहली घटना 11 जून 2016 को घटी थी। जिसमें चोरों ने खाली घर देखकर निर्भय होकर बस्ती के बीच में चोरी की और दो कूलर पानी की मोटर समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए थे। इस घटना की तहरीर कोतवाली नगर में दी गई थी। जिसमें स्थानीय पुलिस कोतवाली नगर ने तहकीकात कर चोरी में शामिल लोगों को पकड़ा भी था। परंतु प्रभावी कार्यवाही न होने के कारण चोर उस घटना में बच गए थे। मनबढ़ चोरों ने पुनःइस घर में लगी ग्रिल व कुण्डी को तोड़कर 30 अगस्त 2021 को पुनः घुस गए और घर में रखें कीमती सामानों पर हाथ फेर दिए। चुराए गए सामानों में कूलर, पंखा, वाशिंग मशीन, मंदिर में रखी कीमती मूर्तियां, पीतल के सामान, साड़ी, कालीन व अन्य कीमती सामान चुरा ले गए हैं। घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस को तहरीर दी गई है। परंतु अभी तक कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है। इस प्रकार स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरी की घटनाएं तेजी से शहर में बढ़ रही हैं। जिससे आम जनता में आक्रोश बढ़ता नजर आ रहा है। इस घटना को लेकर परिजन राजकुमार सिंह पुत्र कड़े दिन ने लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *