दाल व्यवसायी बनकर ठगी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 August, 2021 18:02
- 450

प्रतापगढ़
22.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दाल व्यवसायी बनकर ठगी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में आज दिनांक 22.08.2021 को थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर जनपद के थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 681/2021 धारा 406, 419, 420 भादंवि जिसमें दो अभियुक्तों द्वारा दाल व्यवसायी बनकर एक दुकानदार से 30,000/- रूपये की ठगी की गई थी, को थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के निर्मल तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से मुकदमें से संबंधित 5000/- रूपये, 01 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त की गई 01 स्कूटी बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-01. संदीप यादव पुत्र राम मोहन यादव निवासी ओझला थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
02. सुरेश कुमार तिवारी उर्फ बबलू पुत्र राम भरोसे तिवारी निवासी ताला थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी-01- 5000/- रूपये नकद
02- 0 मोबाइल फोन
03- 01स्कूटी नं0 यूपी 72 एपी 0267। पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग अक्सर दाल व्यवसायी बनकर छोटे-मोटे दुकनदारों को कम कीमत में दाल देने का झांसा देकर उनके साथ ठगी करते हैं और इस तरह से प्राप्त पैसे को हम लोग आपस में बांट लेते हैं।पुलिस टीम- उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह, कां0 सौरभ यादव, कां0 बलिराम सरोज थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
Comments