जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

प्रतापगढ
01.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता बैठक सम्पन्न
कल दिनांक 31.08.2021 को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ श्री सर्वदा नंद की अध्यक्षता में जनपद प्रतापगढ़ के सीबीएससी/आईसीएससी बोर्ड द्वारा संचालित समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की एक आवश्यक बैठक उनके कार्यालय कक्ष में की गई.बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा समस्त प्रधानाचार्यो को बताया गया कि सभी लोग शासन/विभागीय आदेश का पालन करें तथा सरकार की समस्त संबंधित योजनाओं को अपनी संस्था में यथा समय व यथा निर्देश लागू करें.संस्था में नियमानुसार 25 प्रतिशत गरीब बच्चो का प्रवेश सुनिश्चित करें.01सितंबर 2021 से कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय खोले जा रहा है.इस स्थिति में विद्यालय की साफ सफाई और सेनिटाइजेशन करवा लें तथा बच्चों के लिए हैंड सैनिटाइजर और मास्क आदि की व्यवस्था पहले से करले.विद्यालय में प्रवेश करने वाले समस्त बच्चों/विद्यार्थियों का हाथ सैनिटाइज करवाएं तथा मास्क की व्यवस्था करवाएं और थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से करवाएं.शासन/विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन विद्यालय में गतिवधियां संचालित कराएं.विद्यालय का मास्टर डाटा तत्काल अपडेट करवाकर पात्र विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकरण कराकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें.विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा और निरीक्षण के समय शिक्षण/शिक्षणेत्तर गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी.बैठक का संयोजन डॉ विंध्याचल सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज बरहदा प्रतापगढ़ द्वारा किया गया.बैठक में छात्रवृत्ति पटल सहायक श्रीमती सीमा सिन्हा,श्रीमती दीपा सिंह,श्याम शंकर सरोज,कपिल देव तिवारी सहित समस्त प्रधानाचार्य/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Comments