असलहे की नोंक पर दिन दहाड़े लाखों की लूट, हडकंप
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 June, 2021 20:04
- 442

प्रतापगढ
30.06.2021
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
असलहे की नोंक पर दिनदहाड़े लाखों की लूट, हडकंप
प्रतापगढ़ में बदमाशांे ने आढ़त व्यवसाई से असलहे की नोंक पर एक लाख रूपये नकद तथा सोने की जंजीर व अंगूठी तथा मोबाइल फोन की छिनैती की दुस्साहसिक घटना को अंजाम दी है। रानीगंज कैथौला बाजार निवासी आशीष केसरवानी 35 पुत्र गंगाप्रसाद की बसंतगंज रोड पर बाजार के पीछे खली के आढ़त की दुकान है। बुधवार को दिन मे करीब पौने दो बजे दो बाइक पर पांच नकाबपोश बदमाश आढ़त पर आ धमके। बदमाशों ने दिनदहाड़े असलहे से फायरिंग करते हुए व्यापारी को दहशत मे ले लिया। बदमाश आढ़त मे दनदनाते घुस गये और काउन्टर मे रखे एक लाख रूपये उडा लियें। बदमाशों ने फायरिंग करते हुए व्यापारी को दहशत मे ले लिया। बदमाशों ने व्यापारी से उसके गले की सोने की जंजीर तथा सोने की अंगूठी व मोबाइल फोन भी उडा ले गये। दिनदहाडे बाजार के समीप छिनैती की घटना से पुलिस के होश उड़ गये। आननफानन मे रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे और दुकान के सीसी फुटेज खंगाले। सीसी फुटेज मे भी बदमाशो को फायरिंग करते देखा गया है। इधर दिनदहाडे बाजार मे व्यवसाई के साथ छिनैती की वारदात से व्यापारियों मे दहशत का माहौल भी देखा गया।
Comments