ऑनलाइन धोखाधड़ी कर हडपे सैतालिस हजार रुपये,अभियोग दर्ज

प्रतापगढ
12.06.2021
रिपोर्ट---मो.हसनैन हाशमी
ऑनलाइन धोखाधडी कर हड़पे सैंतालिस हजार रुपये, अभियोग दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने आरोपी द्वारा पीडित को मोबाइल से आनलाइन लिंक भेजकर सैतालिस हजार रूपये की धोखाधडी का केस दर्ज किया है। कोतवाली के नरायनपुर सरैंया भटनी निवासी राहुल शुक्ल ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती इक्तीस मई को अनुज कुमार नाम के आरोपी ने अपने मोबाइल से उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। आरोपी ने पीड़ित को गुमराह कर उसके खाते से ऑनलाइन सैतालिस हजार रूपये हड़प लिये। मोबाइल पर पैसे निकलने का संदेश आने पर पीडित आवाक रह गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी अनुज कुमार के खिलाफ आनलाइन धोखाधडी का केस दर्ज किया है। मुकदमें मे पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा मे बढोत्तरी भी की है।
Comments