संविदा कर्मियों को हटाए जाने से बिजली व्यवस्था ध्वस्त

संविदा कर्मियों को हटाए जाने से बिजली व्यवस्था ध्वस्त

प्रतापगढ 



22.09.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



संविदा कर्मियों को हटाए जाने से बिजली व्यवस्था ध्वस्त



10 से 12 दिन पूर्व प्रतापगढ जनपद के सोनाही सब स्टेशन पर तैनात संविदा बिजली कर्मियों को हटाए जाने के बाद बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। आपूर्ति बंद होने के बाद 5 से 6 घंटे तक बिजली आने का इंतजार उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा है। बिना किसी लिखित रूप से संविदा कर्मियों को हटाए जाने के मामले में क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रयागराज जनपद का पता दिखाकर गांव में तैनाती करा कर जेई तानाशाही रवैया अख्तियार किए हुए हैं। संविदा कर्मियों को सोनाही सब स्टेशन से हटाकर दिलीप पुर सब स्टेशन पर भेज दिया गया है। बिना किसी लिखित आदेश के कर्मचारियों को हटाया नहीं जा सकता है। 10 से 12 दिन से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। दिलीपपुर सब स्टेशन के कुछ कर्मचारियों को सोनाही सब स्टेशन पर तैनात कर दिया गया जिन्हें क्षेत्र की जानकारी नहीं है। बिजली व्यवस्था खराब होने के बाद कई घंटों तक खोजने के बाद भी नहीं मिल पाती है कुछ स्थानीय लोगों की मदद लेकर बिजली आपूर्ति किसी तरह बहाल की जाती है। अवर अभियंता के तानाशाही रवैए का खामियाजा उपभोक्ता व्यापारी ग्रामीण किसान भुगतने को मजबूर हैं ।वहीं दूसरी तरफ जेई द्वारा अपने गांव के 4 लोगों को बिना किसी नियुक्ति पत्र तथा लिखित रूप से रमा कंपनी पर दबाव बनाकर सब स्टेशन पर तैनात करवा दिया और उन्हें बिना किसी कार्य के भुगतान  दिया जा रहा है। जनपद के दो कैबिनेट मंत्री का राजनीतिक संरक्षण मिलने से जेई मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार मंगलवार की रात लगभग 2 बजे के करीब सोनाही सब स्टेशन की आपूर्ति बाधित होने के बाद मंगलवार सुबह 11:00 बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं हुई थी। हटाए गए संविदा कर्मी बिना लिखित दूसरे सब स्टेशन पर भेजने को लेकर बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों तथा संगठन से शिकायत करते हुए पुनः सोनाही सब स्टेशन पर तैनात किए जाने की मांग की है। वही क्षेत्र के राजकुमार जयसवाल प्रदीप जयसवाल रति लाल यादव विजय कुमार गुप्ता अजय तिवारी सूर्यकांत तिवारी विनोद सिंह असलम अंसारी रामदास मनोज जायसवाल सहित तमाम व्यापारी उपभोक्ता और किसानों ने जिलाधिकारी तथा बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बिजली व्यवस्था सुदृढ़ कराने की मांग की है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *