प्रमोद व मोना ने जिले के सांसद से दागा सवाल-- आखिर रामपुर खास को विकास के मद में क्यों नहीं दिला सके चार करोड़ की धनराशि
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 September, 2021 19:03
- 469

प्रतापगढ
30.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रमोद व मोना ने जिले के सांसद से दागा सवाल-- आखिर रामपुरखास को विकास के मद मे क्यों नही दिला सके चार करोड़ की धनराशि
प्रतापगढ़ जनपद के रामपुर खास की विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने भाजपा सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्रो मे विकास कार्याे के लिए आवंटित चार-चार करोड़ की धनराशि मे भी रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभाव को अलोकतांत्रिक तथा भेदभावपूर्ण करार दिया है। गुरूवार को क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा है कि जहां जिले मे विकास कार्य के मद मे चार चार विधानसभाओं मे तो विधायको के द्वारा विकास कार्याे के लिए सरकार द्वारा आवंटित की गई चार करोड के प्रस्ताव मांगे गये है। वहीं विधायक मोना ने रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र को चार करोड़ की धनराशि न दिये जाने के लिए सीधे तौर पर जिले के मौजूदा सत्तारूढ़ दल के सांसद संगम लाल गुप्ता की रामपुरखास मे विकास कार्याे मे फिर अडंगा लगाने की स्पष्ट मंशा करार दिया है। विधायक मोना तथा प्रमोद तिवारी ने जिले मे रामपुरखास को ही सरकार द्वारा चार करोड की धनराशि न मिलने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा सांसद से क्षेत्रीय जनता की ओर से सवाल किया है कि वह रामपुरखास की जनता को अब यह बताएं कि विकास कार्याे के प्रस्ताव मे उनकी सरकार ने इस विधानसभा क्षेत्र की जनता की गंभीर उपेक्षा क्यों कर रखी है। वहीं विधायक मोना ने यह भी कहा है कि जिले के बीजेपी सांसद को स्पष्ट करना चाहिये कि रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र को आखिर चार करोड़ की विकास योजनाएं वह अपनी सियासी खींझ को जाहिर करते हुए क्या रामपुर खास के मजबूत विकास के जलन व ईर्ष्या के चलते नहीं दिला सके। प्रमोद तिवारी व विधायक मोना ने सांसद पर तंज कसा कि चुनाव के ठीक पहले चार करोड़ की धनराशि से इस क्षेत्र को सांसद ने वंचित कराकर यह भी साबित कर दिया है कि वह रामपुर खास के विकास से जरा भी ताल्लुक नही रखते। विधायक मोना तथा प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुरखास मे करोड़ों की अतिरिक्त विकास की इस धनराशि को संासद ने जिस राजनीतिक विद्वेष के साथ नही मिलने दिया उससे एक और यह भी सच्चाई सामने आ गई है कि मौजूदा सांसद का यहां के विकास मे बढोत्तरी की तनिक भी सोच नही है बल्कि सांसद इसके विपरीत रामपुरखास मे अर्से से बने बनाये अमन तथा शांति व विकास के वातावरण को झगड़े फसाद का माहौल देने का षडयंत्र रचकर यहां की जनता के प्रति भी प्रतिशोध की सोच रखा करते है। विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि अब तो जनता के सामने भी स्थिति आइने की तरह साफ हो गयी है कि मौजूदा भाजपा सांसद के दौरे रामपुरखास मे शांति और व्यवस्था को बिगाड़ने तथा जारी विकास कार्य मे अवरोध खड़ा करने मात्र के लिए ही हुआ करते है। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने सत्तारूढ़ दल के द्वारा रामपुरखास की इस जनविरोधी उपेक्षा पर करारा वार करते हुए कहा कि इससे भाजपा के सांसद और उनकी सूबे की सरकार को अभी से ही यहां की जनता के द्वारा कांग्रेस के प्रति फिर मिलने वाले मजबूत जनादेश का पक्का आभास हो गया है। विधायक मोना ने कहा कि किसी भी चुनी हुई सरकार को स्वस्थ लोकतांत्रिक तथा राजनीतिक प्रक्रिया के तहत किसी भी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए दलीय आधार पर भेदभाव का संकुचित दायरा नही रखना चाहिए। उन्होनें कहा कि जिले मे सिर्फ रामपुरखास के लिए चार करोड़ की धनराशि के सापेक्ष विकास प्रस्ताव को न मांगा जाना सिर्फ क्षेत्र विशेष के विकास के प्रति भेदभाव ही नही बल्कि रामपुरखास की विकासशील जनता के स्वाभिमान और सम्मान को प्रभावित करने का अपमानजनक कदम है। क्षेत्रीय विधायक मोना ने कहा कि हो सकता है जिले के सांसद को रामपुरखास मे चार करोड़ की धनराशि के आवंटन रोकने से उन्हें विधायक के रूप में मेरी उपेक्षा का आत्मसंतोष नजर आ रहा हो पर सच्चाई यह है कि सांसद का यह हथकण्डा समूचे रामपुर खास के लोगों के हक तथा अधिकार की उपेक्षा किये जाने के लगातार जारी प्रयास के चेहरे को बेनकाब कर गया है। उन्होनें कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव मे रामपुरखास की जनता प्रमोद तिवारी के नेतृत्व मे विकास के इस भेदभाव का मजबूती के साथ माकूल जबाब देगी। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि भाजपा के सांसद अथवा कोई सरकार चाहे जितने विद्वेषपूर्ण हथकण्डे अपनाये विकास तथा अमन और शांति के लिए रामपुरखास के प्रदेश मे आदर्श तथा अव्वल क्षेत्र बनाए रखने के मिशन पर जरा सी भी आंच नही आने पायेगी। आराधना मिश्रा मोना तथा प्रमोद तिवारी ने कहा कि सत्ता पक्ष के सांसद तथा भाजपा के द्वारा रामपुरखास के विकास को प्रभावित करने की मंशा कभी भी पूरी नही हो सकेगी। नेताद्वय ने कहा है कि हर दशा मे रामपुरखास मे बहुमुखी विकास से जुडी सभी जरूरी योजनाओं का मजबूती से संचालन इसी तरह जारी दिखेगा। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से गुरूवार को यहां जारी बयान मे प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने विपक्ष के विधायक के क्षेत्र मे जनता के विकास से जुड़ी इस प्रकार की चार करोड की योजनाओं के प्रस्ताव को न मांगे जाने को मौजूदा भाजपा सरकार के द्वारा जनता के विकास के प्रति बिना किसी भेदभाव के कार्य करने के लिए संविधान मे ली गई शपथ की भी संसदीय गरिमा का अनादर करार दिया है।
Comments