राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अभ्यर्थी 18 सितंबर तक प्रवेश लें
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 September, 2021 18:10
- 411

प्रतापगढ
16.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अभ्यर्थी 18 सितम्बर तक प्रवेश लें
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य बीरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया है कि राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र माह अगस्त 2021 से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र हेतु जारी प्रथम चयन परिणाम से प्रवेश लेने हेतु अन्तिम तिथि दिनांक 15 सितम्बर तक निर्धारित थी जिसको जनहित में पुनरीक्षित कर प्रवेश की अन्तिम तिथि 18 सितम्बर 2021 तक निर्धारित की गयी है। उन्होने बताया है कि प्रथम चरण चयन परिणाम के चयनित ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा पूर्व में निर्धारित समयावधि तक प्रवेश नही लिया गया है वे अभ्यर्थी प्रवेश से सम्बन्धित समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कर पुनरीक्षित तिथि दिनांक 18 सितम्बर को अपरान्ह 5 बजे तक आंवटित संस्थान में उपस्थित होकर अपना प्रवेश अवश्य सुनिश्चित करा लें।
Comments