प्रधान पर जानलेवा हमले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 September, 2021 17:38
- 448

प्रतापगढ
22.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधान पर जानलेवा हमले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रधान पर जानलेवा हमले की घटना को लेकर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।प्रतापगढ जनपद के सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरे कालू मुरैनी गांव निवासी प्रधान शिवबहादुर सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह ने बीते आठ सितंबर को पुलिस को दी गई तहरीर मे आरोप लगाया है कि पूरे पाण्डेय मुरैनी गांव निवासी प्रदीप कुमार मिश्र पुत्र दिनेश पाल मिश्र तथा दो अज्ञात लोगों ने आठ सितंबर की रात करीब एक बजे उसके मकान पर आकर कमरे की खिड़की से अंदर तेजाब फेंककर आग लगा दी। हल्लागुहार मचाने पर आरोपीगण जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये थे। घटना को लेकर सांगीपुर पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी थी। पुलिस ने जांच के पन्द्रह दिन बाद बीती मंगलवार की रात पूर्व प्रधान प्रदीप मिश्र व दो अज्ञात समेत तीन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है। एसओ तुषारदत्त त्यागी का कहना है कि घटना की छानबीन के बाद तहरीर के आधार पर प्रदीप समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Comments